Agra news-
आगरा- फिरोजाबाद में पारिवारिक विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जहां मारपीट में घायल हुआ आगरा का युवक इलाज के दौरान दम तोड़ गया। घटना के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
आगरा के पिनाहट क्षेत्र के चिटमा रोड, नौवुरा निवासी सियाराम की बेटी पूरन देवी की शादी फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के लालीपुरा गांव में हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष कई दिनों से बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था और उसे भोजन तक नहीं दे रहा था। हालात बिगड़ने पर सियाराम अपने 35 वर्षीय बेटे मुकेश के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे।
कहासुनी से मारपीट तक
घर पहुंचे परिजनों और ससुराल पक्ष के बीच पहले बहस हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में मामला हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सियाराम, मुकेश और अन्य लोग घायल हो गए। मुकेश को गंभीर हालत में आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
और पढ़ेंः सेल्फी लेते समय यमुना में गिरी किशोरी, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी