Agra city news-
आगरा- मंगलवार रात यमुना किनारे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अंबेडकर पुल पर एक पिता अपने दो बच्चों को नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे रोक लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया।
लोगों ने रोका, भीड़ ने घेरा
करीब रात 9 बजे पुल से गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को रेलिंग के पास ले जाकर नीचे धकेलने की कोशिश कर रहा है। उसके साथ एक बुजुर्ग महिला भी मौजूद थी। अचानक शोर मचने पर लोग दौड़कर वहां पहुंचे और बच्चों को बचा लिया।
पिता पर बरसे ताने
लोगों ने पिता से सवाल किया कि आखिर वह मासूम बच्चों को क्यों मारना चाहता है। कुछ ने उसे डांटते हुए कहा कि “अगर बच्चों को पाल नहीं सकते थे तो पैदा क्यों किया।” भीड़ का दबाव बढ़ता देख स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
और पढ़ेंः महिला चिकित्सक की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पोस्ट, युवती की शादी भी तुड़वाई
पिता का बचाव और फरार
वीडियो @AgraOutlook के इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए साझा किया गया है। वायरल हुए वीडियो में व्यक्ति यह कहते हुए सुना गया कि बच्चों ने घर से पैसे चुराए थे, इसलिए वह उन्हें डराने पुल पर लाया था। हालांकि लोगों के गुस्से से बचने के लिए वह तुरंत बच्चों और बुजुर्ग महिला को लेकर मौके से फरार हो गया।
और पढ़ेंः सेल्फी लेते समय यमुना में गिरी किशोरी, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी