Agra news-
आगरा- पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी पर अब सख्ती का दौर शुरू हो गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने के लिए एक नई पहल की है। अब अगर कोई थाने में मुकदमा दर्ज कराने, विवेचना से नाम निकलवाने, पासपोर्ट सत्यापन या फिर किसी भी सरकारी काम के बदले पैसे मांगता है, तो उसकी सीधी शिकायत पुलिस आयुक्त तक पहुंचेगी।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मंगलवार को हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया है। उन्होंने साफ कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
शिकायत का तरीका
लोग सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सीधे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। रात 8 बजे के बाद की गई कॉल वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए दर्ज होगी, जिसे अगले दिन अधिकारी सुनकर खुद पीड़ित से संपर्क करेंगे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे। इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है, जो जांच कर रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेगी।
और पढ़ेंः 21 महीने के बच्चे की इंजेक्शन के बाद मौत, आगरा में निजी अस्पताल पर हंगामा