Agra news-
आगरा- यात्रियों से मोबाइल और नकदी लूटने वाले ऑटो गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है। हरीपर्वत और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए। इनके पास से चोरी किए गए 11 मोबाइल फोन, एक ऑटो, तमंचा और नकदी भी बरामद हुई है।
ऐसे आया मामला सामने
एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि 8 सितंबर को एक यात्री सुल्तानगंज पुलिया से सिकंदरा जाने के लिए ऑटो में सवार हुआ था। रास्ते में चालक ने आगे न जाने की बात कहकर उसे नवज्योति अपार्टमेंट के सामने उतार दिया। यात्री ने जेब टटोली तो मोबाइल फोन गायब मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार रात आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में कमल जैन निवासी आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा, शाहरुख निवासी दहतोरा सिकंदरा, राजू निवासी न्यू आजमपाड़ा शाहगंज और माजिद निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, फिरोजाबाद शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि मोबाइल फोन चार हजार रुपये में बेचकर पैसे आपस में बांट लिए।
अलग-अलग मामलों में आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि शाहरुख चोरी के मोबाइल बेचने का काम करता है। माजिद पर छह, कमल जैन पर तीन, शाहरुख पर दो और राजू पर एक आपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज है।
पुलिस ने इनसे चोरी के 11 मोबाइल, एक ऑटो, तमंचा और 4220 रुपये बरामद किए।
सदर थाना पुलिस की गिरफ्त
उधर, सदर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि टैंक चौराहा के पास से पुलिस ने गैंग के तीन और सदस्यों को दबोचा। ये आरोपी हैं— ओमपुरी उर्फ छोटू, संजू और नितिन शर्मा, सभी डौकी थाना क्षेत्र के बिसारना के निवासी।
इन आरोपियों ने 17 सितंबर को ईदगाह बस स्टैंड के पास एक यात्री से तमंचा दिखाकर मोबाइल और 5,000 रुपये लूटने की वारदात स्वीकार की। इनके पास से लूटा गया मोबाइल, ऑटो और तमंचा बरामद किया गया है।
सस्ते में बेचते थे मोबाइल
पुलिस के मुताबिक, गैंग लूटे गए मोबाइल फोन को बाजार में सस्ते दाम पर बेच देता था और रकम आपस में बांट लेता था। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
और पढ़ेंः ठगी के जाल में फंसे आगरा के दो भाई, नौकरी का लालच देकर एजेंटों ने भेजा विदेश