Agra news-
आगरा- हरीपर्वत थाना क्षेत्र के बाग फरजाना में बुधवार शाम एक कारोबारी के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कारोबारी की पत्नी और तीनों बच्चे पीछे के गेट से सुरक्षित बाहर निकल आए, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक, स्टोन मेंटेनेंस का काम करने वाले कारोबारी जुगल कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। उनका कार्यालय संजय प्लेस में है। इन दिनों घर पर पेंटिंग का काम चल रहा था, जिसके चलते घर में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था। बुधवार शाम मजदूर काम खत्म कर चले गए थे। उस समय घर पर कारोबारी की पत्नी कंचन वर्मा और उनके तीन बच्चे मौजूद थे—12 साल की बेटी मन्नत, आठ साल का बेटा अंश और ढाई साल की गौरी।
और पढ़ेंः नवंबर से एमजी रोड पर हटेगी मेट्रो की बैरीकेडिंग
अचानक घर में रखा केमिकल आग की चपेट में आ गया। कुछ ही देर में आग भड़क उठी और घर का सामान जलने लगा। स्थिति बिगड़ती देख कंचन वर्मा बच्चों को लेकर पीछे के गेट से बाहर निकल आईं।
स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस बीच कारोबारी जुगल कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा सामान पूरी तरह स्वाहा हो गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
और पढ़ेंः सेल्फी लेते समय यमुना में गिरी किशोरी, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी