Agra Kirawali News-
आगरा। किरावली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की वारदात ने एक पिता को इस कदर झकझोर दिया कि शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना शुक्रवार रात की है। मिढ़ाकुर कस्बे में रहने वाली किशोरी घर का छोटा सिलेंडर भरवाने के लिए नजदीकी दुकान पर गई थी। आरोप है कि दुकानदार रामवीर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घबराई किशोरी घर पहुंची और पिता को पूरी बात बताई। बेटी की बात सुनते ही पिता गुस्से और सदमे में आ गए।
वे बेटी को साथ लेकर आरोपित की दुकान पहुंचे, जहां रामवीर, उसके पिता मन्नो और साथी टिंकट ने पिता-बेटी से गाली-गलौज की। इसके बाद दोनों मिढ़ाकुर चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन चौकी से लौटते समय पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों — रामवीर, मन्नो और टिंकट — के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
पिता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है
और पढ़ेंः युवती के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ा गया लेखपाल, पुलिस ने की शांतिभंग की कार्रवाई