Agra news-
आगरा- दिवाली और छठ जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए आगरा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रोडवेज प्रशासन ने बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि किसी को सफर में परेशानी न हो।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल आगरा मंडल से करीब 713 बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही हैं। इनमें आगरा से लखनऊ, दिल्ली, अलीगढ़, झांसी, कानपुर, जयपुर, हरियाणा, बरेली, अयोध्या, मथुरा और अन्य जिलों के लिए सेवाएं शामिल हैं।
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में सीटें फुल हैं और कई यात्रियों को वेटिंग भी नहीं मिल रही। ऐसे में रोडवेज बसें लोगों के लिए सबसे भरोसेमंद साधन साबित होंगी। अधिकारी ने कहा कि दिवाली और छठ के समय यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि किसी यात्री को देर तक इंतजार न करना पड़े।
रोडवेज का लक्ष्य है कि हर यात्री अपने घर समय पर और सुरक्षित पहुंच सके। इस बार प्रशासन कोशिश कर रहा है कि त्योहारों पर सफर करने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
और पढ़ेंः आगरा बनेगा देश का अगला वेडिंग हब