Agra news-
आगरा- शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ट्रांस यमुना स्थित एक होटल से युवती चीखती हुई बाहर निकली। युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर होटल ले जाकर कमरे में बंद किया और अश्लील हरकत करने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, युवती खंदौली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है और डॉक्टर से दवा लेने जा रही थी। रास्ते में उसकी मुलाकात बंटी नामक युवक से हुई, जो पहले उसके घर पर किराए पर रह चुका था। युवती का आरोप है कि बंटी ने उसे जबरन बाइक पर बिठा लिया और ट्रांस यमुना इलाके के एक होटल में ले गया।
होटल पहुंचकर आरोपी ने एक कमरा लिया और युवती को अंदर ले जाकर अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। युवती ने विरोध किया और किसी तरह कमरे से निकलकर चीखते हुए बाहर आ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बंटी की तलाश में जुटी है।
और पढ़ेंः बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद सदमे में पिता की मौत