Agra news-
पिनाहट। करवाचौथ के दिन ससुराल पहुंची एक महिला के साथ उसके ही पति और ससुरालवालों ने मारपीट कर दी। मामला कस्बा पिनाहट के मोहल्ला मार का है, जहां मायके में रह रही महिला करवाचौथ का व्रत रखने अपने ससुराल आई थी। घर के दरवाजे पर ही पति और परिजनों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया, उल्टा उसके साथ हाथापाई कर दी।
पीड़िता रोशनी गुप्ता पत्नी हिमांशु गुप्ता ने थाना पिनाहट में दी गई तहरीर में बताया कि उसका अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी वजह से वह मायके, फिरोजाबाद में रह रही थी। बुधवार दोपहर करीब एक बजे वह करवाचौथ का व्रत रखने और ससुराल में पूजा करने पहुंची थी।
रोशनी के मुताबिक, जैसे ही वह घर पहुंची, उसके पति, सास और ननद ने दरवाजा बंद कर दिया और घर में घुसने से रोक दिया। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसे बाहर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिला का आरोप है कि पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की।
घटना के बाद महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ेंः लिव-इन में रह रही युवती ने किया सुसाइड, पिता को भेजे थे प्रताड़ना के वीडियो