Agra news-
आगरा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। युवती ने खुदकुशी से पहले अपने पिता को वीडियो भेजकर आरोप लगाया था कि उसे उसके साथी और उसके परिवार की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादीशुदा युवक संग रह रही थी युवती
कमला नगर की रहने वाली यह युवती न्यू आगरा के करबला इलाके के रहने वाले सनी के साथ लिव-इन में रह रही थी। बताया जा रहा है कि सनी पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी सलमा के साथ ही उसी घर में यह युवती भी रहती थी। इस अजीबोगरीब स्थिति के बीच युवती ने परिजनों को कई बार प्रताड़ना की शिकायत की थी।
पिता को भेजे प्रताड़ना के वीडियो
युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने उन्हें कई वीडियो भेजे, जिनमें उसने साफ तौर पर सनी, उसकी पत्नी सलमा और अन्य लोगों के नाम लिए और बताया कि किस तरह से उसे परेशान किया जा रहा है।
खुदकुशी और मुकदमा दर्ज
21 सितंबर की रात युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पिता की तहरीर पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने सनी, उसकी पत्नी सलमा और योगेंद्र समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
और पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमिका संग फरार होने के लिए युवक ने रची साजिश





