Agra news-
आगरा- सोशल मीडिया पर साइबर अपराध के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला चिकित्सक को तब बड़ा झटका लगा जब उनके नाम से किसी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए।
डॉक्टर को उनके परिचित ने इस बारे में जानकारी दी। जब उन्होंने खुद चेक किया तो पाया कि कुछ समय पहले ही एक नई आईडी बनाई गई थी, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई थी। शिकायत करने पर इंस्टाग्राम ने वो पोस्ट हटा दिए। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। दूसरी और तीसरी बार भी नई-नई फर्जी आईडी बनाकर उसी तरह की फोटो और वीडियो डाले गए। लगातार इस हरकत से महिला चिकित्सक तनाव में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी से पहले रिश्तेदार ने रचाया षड्यंत्र
दूसरा मामला हरीपर्वत क्षेत्र का है। यहां एक युवती की शादी 27 नवंबर को तय थी। लेकिन युवती के ही एक रिश्तेदार ने उसकी होने वाली ननद से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान उसने युवती के बारे में गलत और आपत्तिजनक बातें कही। नतीजा यह हुआ कि शादी से पहले ही रिश्ता टूट गया। अचानक इस हालात से युवती बेहद परेशान है।