Agra news-
शाहगंज- थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा में मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मां-बेटी मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक दबंग महिला ने उन्हें रोक लिया और डंडे से हमला कर दिया।
पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़िता शांति देवी ने बताया कि जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचीं, तो पुलिसकर्मियों ने कई बार उनकी तहरीर बदलवाई। काफी मशक्कत के बाद शाम को जाकर पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज की। शांति देवी का यह भी कहना है कि दबंग महिला पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ेंः आगरा में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, पुलिस आयुक्त ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर