Agra news-
आगरा- संजय प्लेस स्थित गुफा मॉडल शॉप पर स्टेट जीएसटी (SGST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। विभाग को शिकायत मिली थी कि यहां लंबे समय से बिना बिल के बिक्री हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, गुफा मॉडल शॉप का संचालन सुमित यादव करते हैं। यह शॉप एक रेस्टोरेंट से जुड़ी हुई है, लेकिन रेस्टोरेंट का पंजीकरण तक नहीं कराया गया था। SGST मुख्यालय को लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विशेष अनुसंधान शाखा ने करीब आठ दिन तक पूरी रेकी की।
रेकी पूरी होने के बाद मंगलवार को अपर आयुक्त ग्रेड-1 पंकज गांधी और अपर आयुक्त ग्रेड-2 अंजनी कुमार के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त चंद्रकांत रलहन के नेतृत्व में छापा मारा गया।
जांच में सामने आया खेल
टीम को जांच के दौरान पता चला कि सितंबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच रेस्टोरेंट से बिना बिल के करीब 1.18 करोड़ रुपये की बिक्री की गई है। नियमों के मुताबिक किसी भी सेवा प्रदाता या विक्रेता का टर्नओवर 20 से 40 लाख रुपये पार होते ही SGST में पंजीकरण अनिवार्य है, लेकिन इस मामले में न तो पंजीकरण कराया गया और न ही कर जमा किया गया।
अब होगा कर और जुर्माने का आकलन
SGST विभाग ने साफ किया है कि इस पूरे टर्नओवर पर टैक्स की गणना की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
और पढ़ेंः हाई कोर्ट के आदेश पर एडीए की कार्रवाई