Agra news-
फतेहाबाद- नए बिजली कनेक्शन लेने की सोच रहे लोगों के लिए राहत की खबर अब बोझ में बदल सकती है। विभाग जल्द ही नए कनेक्शनों पर अतिरिक्त शुल्क लागू करने जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को मौजूदा दरों पर ही कनेक्शन लेने की सलाह दी जा रही है, ताकि उन्हें पांच हजार रुपये तक का अतिरिक्त खर्च न उठाना पड़े।
फिलहाल बिजली विभाग एक किलोवाट के सामान्य कनेक्शन पर 1799 रुपये ले रहा है। लेकिन अब कनेक्शन के साथ प्री–पेड मीटर अनिवार्य किए जाने से खर्च काफी बढ़ जाएगा। नए नियम लागू होने के बाद एक किलोवाट कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को 6714 रुपये चुकाने होंगे।
क्यों बढ़ रहा है खर्च?
दरअसल, अब विभाग उपभोक्ताओं को पुराने मीटर की जगह प्री–पेड मीटर उपलब्ध कराएगा। इनकी लागत सामान्य मीटर से कहीं अधिक है। यही वजह है कि नए कनेक्शन लेने वालों पर शुल्क का बोझ बढ़ने जा रहा है।
इलाके में कितने उपभोक्ता?
विद्युत वितरण खंड तृतीय क्षेत्र में अभी करीब 63 हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं, जबकि पूरे फतेहाबाद सर्किल में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 1.81 लाख है। विभाग का मानना है कि बढ़ी हुई दरें लागू होने के बाद भी लोग धीरे–धीरे प्री–पेड मीटर अपनाएंगे।
विभाग की सफाई
अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कटियार ने बताया कि नए शुल्क का आदेश विभाग को मिल चुका है, हालांकि इसे लागू करने की तिथि अभी तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता जल्दी नया कनेक्शन ले लेते हैं, वे अतिरिक्त शुल्क से बच सकते हैं।
और पढ़ेंः फिरोजाबाद में पारिवारिक विवाद के बीच आगरा के युवक की मौत