Agra news-
आगरा के फतेहाबाद इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। डौकी थाना क्षेत्र में एक नौजवान ने अपनी प्रेमिका को तेज़ रफ़्तार कार से सड़क पर धक्का देकर फेंक दिया। इस वजह से लड़की बुरी तरह घायल हो गई। खबर मिलने पर फौरन पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान देते हुए बताया कि वह औरैया जिले के एक छोटे गांव से है। पिछले पंद्रह सालों से उसका रिश्ता टंकी चौराहे के रहने वाले लवकुश वर्मा के साथ चल रहा था। सात साल से तो वे दोनों पति-पत्नी की तरह आगरा के रामबाग इलाके में राधाकृष्ण मंदिर के आसपास एक साथ रह रहे थे।
लवकुश आगरा में भगवान टॉकीज के पास अपना स्पा सेंटर चलाता है। उस दिन उसने फोन करके लड़की को कहा था कि वह उसे अपने घर लेकर जाना चाहता है। जब लड़की कार में बैठकर उसके साथ जा रही थी, तो आगरा-फतेहाबाद रोड पर पूठाझील के नजदीक अचानक लवकुश का व्यवहार बदल गया। उसने जानबूझकर लड़की को कार से बाहर धकेल दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर बेहद बुरी तरह जख्मी हो गई।
इस हादसे को देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तत्काल डौकी थाने को इत्तिला दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घायल महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले गई। लड़की का दावा है कि नौ महीने पहले उसने लवकुश के साथ कोर्ट में शादी की है। इससे पहले दो दिन पूर्व भी वह लवकुश के घर गई थी और वहीं रहने की बात कह रही थी।
इस पूरे मामले के बाद डौकी पुलिस ने लवकुश को गिरफ्तार कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि अब लवकुश कह रहा है कि वह उस लड़की के साथ रहने को तैयार है।
डौकी थाने के प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वाकई में चलती गाड़ी से एक औरत को फेंका गया था, जिसकी वजह से उसे चोटें आई हैं। आरोपी और उसकी कार दोनों को काबू में कर लिया गया है। फिलहाल अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, उसके बाद इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
और पढ़ेंः बीए फाइनल ईयर की छात्रा से युवक ने नाम बदलकर दोस्ती की, फिर बनाए पाँच बार शारीरिक संबंध