Agra news-
आगरा- खेरागढ़ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को भगाने के लिए उसके पति को फंसाने की साजिश रच डाली। योजना के तहत उसने ऑटो चालक पति के वाहन में तमंचा और गांजा रखवा दिया और फिर पुलिस को सूचना दिला दी। पुलिस जब पति को हिरासत में लेकर थाने गई, तभी मौका पाकर युवक गर्लफ्रेंड को लेकर फरार हो गया।
ऐसे रची साजिश
खेरागढ़ का रहने वाला युवक ऑटो चलाता है। उसकी पत्नी के सैंया क्षेत्र के रहने वाले युवक से प्रेम संबंध हो गए। गर्लफ्रेंड को अपने साथ ले जाने के लिए उस युवक ने योजना बनाई। उसने चोरी-छिपे ऑटो में पुराना तमंचा और गांजे की पुड़िया रख दी। इसके बाद अपने परिचितों से 112 नंबर पर फोन कराकर सूचना दिलाई कि एक ऑटो में अवैध हथियार और नशा सामग्री है।
सूचना पर पहुंची सैंया पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली। तलाशी में जंग लगा तमंचा और गांजा मिला। पुलिस ने ऑटो चालक को तुरंत गिरफ्तार कर थाने ले गई।
पति के थाने जाते ही पत्नी संग फरार
जैसे ही पुलिस ऑटो चालक को पकड़कर ले गई, आरोपी युवक मौके पर पहुंचा और उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया। इस बीच जब पति थाने में पुलिस से सफाई दे रहा था, तो घरवालों को पता चला कि उसकी पत्नी भी गायब है।
जांच में खुली पोल
जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ, क्योंकि ऑटो चालक बार-बार कह रहा था कि उसे तमंचा और गांजे की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही वह नशा भी नहीं करता। जब पुलिस ने उन लोगों से संपर्क किया जिन्होंने 112 नंबर पर फोन किया था, तो सच्चाई सामने आई। उन्होंने बताया कि सैंया क्षेत्र के ही युवक ने उन्हें कॉल करने के लिए कहा था।
और पढ़ेंः बाग फरजाना में कारोबारी के घर आग