Agra news-
आगरा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस आयुक्त की ओर से थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद न्यू आगरा थाने में तैनात तीन दारोगा अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। खास बात यह रही कि यह लापरवाही भगवान टाकीज जैसे व्यस्त चौराहे पर हुई।
सोमवार रात पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण किया तो वहां पर तीन दारोगा पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इसके अगले दिन मंगलवार सुबह डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने भी मौके का जायजा लिया और वही स्थिति देखने को मिली। चौराहे पर गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग और ट्रैफिक जाम की स्थिति साफ दिखाई दे रही थी।
इस गंभीर लापरवाही पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दारोगा विवेक यादव, धर्मेंद्र वर्मा और गौरव तेवतिया को निलंबित कर दिया।
नई व्यवस्था और निगरानी
शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सोमवार से नई ड्यूटी व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत एमजी रोड और अन्य बड़े चौराहों पर थानों के पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई है। लेकिन न्यू आगरा थाने से ड्यूटी पर लगाए गए ये तीनों दारोगा मौके से गायब मिले।
डीसीपी ने बताया कि अब बुधवार से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डायनामिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (DDMS) एप के जरिए लगाई जाएगी, ताकि निगरानी और जवाबदेही दोनों तय हो सकें।
और पढ़ेंः 15 साल से लिव-इन में रह रहे, 9 महीने पहले कोर्ट मैरिज, फिर प्रेमी ने प्रेमिका को कार से फेंका