Agra news-
आगरा- सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को रुनकता के पास स्थित एक कमरे से मथुरा के लेखपाल को युवती के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ा। घटना के बाद पुलिस ने लेखपाल पर शांतिभंग की कार्रवाई की, जबकि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ढाबे के पीछे बने कमरों में होती है अवैध बुकिंग
पुलिस के अनुसार हाईवे पर रुनकता के पास एक ढाबे के पीछे कई कमरे बने हुए हैं, जिन्हें बिना किसी पहचान पत्र के अवैध तरीके से घंटों के हिसाब से दिया जाता है। इसी में से एक कमरे में युवक और युवती के होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर मथुरा निवासी लेखपाल बाहर आया।
पुलिस से हुई कहासुनी
पकड़े जाने पर लेखपाल पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। उसने सफाई दी कि युवती उसकी रिश्तेदार है और तबीयत खराब होने के कारण वे वहां रुके थे। हालांकि, पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद दोनों ने झुककर माफी मांगी।
युवती से बना था परिचय
जांच में सामने आया कि युवती के परिवार का जमीन से जुड़ा एक मामला लेखपाल के पास गया था। इसी दौरान उसका घर पर आना–जाना बढ़ा और दोनों के बीच जान–पहचान गहरी हो गई। युवती ने शिकायत नहीं की, इसलिए पुलिस ने लेखपाल को शांतिभंग की धारा में कार्रवाई कर थाने से छोड़ दिया, जबकि युवती को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया।
और पढ़ेंः मंदिर से लौट रहीं मां-बेटी पर महिला का डंडों से हमला